{“_id”:”67cde690ba5757b0880e5b0c”,”slug”:”krishna-bedi-inspected-the-dilapidated-bus-stand-of-narwana-jind-news-c-199-1-sroh1009-131270-2025-03-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: कृष्ण बेदी ने नरवाना के जर्जर बस अड्डे का किया निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 10 Mar 2025 12:35 AM IST
09जेएनडी45: बस में बैठे यात्री से समस्या जानते हुए कृष्ण बेदी। संवाद
नरवाना। बस अड्डे पर रविवार को कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अधिकारियों के साथ पहुंचे और बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने लगभग एक घंटे तक बस अड्डा परिसर का निरीक्षण किया। बस अड्डे की जर्जर हो चुकी हालात पर संज्ञान लिया। इस दौरान बस में बैठकर यात्रियों से भी परेशानी पूछी।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि उन्होंने नरवाना के बस स्टैंड का व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की हालत जर्जर हो चुकी है। इसमें बस यात्रियों की जान माल का खतरा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान देखा कि यह बस स्टैंड के कर्मचारियों को ही सुविधा नहीं है तो आम जन बस यात्रियों को क्या सुविधा मिलेगी। बेदी ने कहा कि नरवाना बस अड्डे की बिल्डिंग कंडम घोषित हो चुकी है। बेदी ने कहा कि उनका प्रयास है कि इस साल के पूरे होने तक इस जर्जर हालत बस अड्डे का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डे के अंदर सुविधाओं की कमी है। अंदर न तो ऑटो चालकों की पार्किंग की सुविधा है, न निजी बसों के चालक परिचालकों के विश्राम करने की जगह है। बस में तेल बाहर प्राइवेट पेट्रोल पंपों ने डलवाकर लाना पड़ता है। बस स्टैंड में स्टाफ की भी कमी है। इतनी समस्याओं और सुविधाओं के अभाव में बस यात्री को सुविधा कहां मिलेगी।
09जेएनडी45: बस में बैठे यात्री से समस्या जानते हुए कृष्ण बेदी। संवाद