in

Jind News: कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम haryanacircle.com

Jind News: कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम  haryanacircle.com

[ad_1]

#

27जेएनडी29: कुश्ती दंगल में दमखम दिखाते हुए पहलवान। संवाद

पिल्लूखेड़ा। खंड के गांव भूरायण में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जो बुधवार देर सायं तक चला। कुश्ती दंगल में मुख्यातिथि के तौर पर अनिल दयानंद कुंडू व तेजबीर कुंडू ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर नारायण दत्त शर्मा, दिलबाग कुंंडू व रूपेश भनवाला, गांव भूरायण के सरपंच जोगिंद्र शामिल हुए। कुश्ती दंगल का आयोजन खेल कमेटी भूरायण व समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है। कुश्ती दंगल की अध्यक्षता प्रधान राकेश कुंडू ने की। कुश्ती दंगल में दूर-दूर से आए हुए पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए।

Trending Videos

मुख्यातिथि अनिल दयानंद कुंडू कहा कि भगवान शिव शंकर सभी देशवासियों के जीवन में सदा खुशियां बनाएं रखें। उन्होंने इस आयोजन के लिए खेल कमेटी भूरायण का धन्यवाद किया। अनिल दयानंद कुंडू ने कहा कि आयोजक कमेटी ने उन्हें जो पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि भूरायण गांव का शिव मंदिर काफी पुराना है। यहां कुश्ती दंगल में दूर-दूर से पहलवान आते हैं और अपनी पहलवानी दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि खेल कमेटी भूरायण काफी वर्षों से महाशिवरात्रि पर कुश्ती प्रतियोगिता कराती आ रही है। उन्होंने कहा कि कबड्डी व कुश्ती हमारे पारंपरिक खेल हैं। जो कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रिय खेल माने जाते हैं। खिलाड़ियों को दूसरे खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे देश के पहलवानों ने विदेशों में भी अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया है। इस मौके पर प्रधान राकेश कुंडू, उपप्रधान मनजीत कुंडू, आजाद कुंडू, विक्रम कुंडू, जसमेर कुंडू, राजेश, गौरव कुंडू, कुंडू खाप के छह गामा प्रधान राजपाल कुंडू, राकेश, ईश्वर शर्मा, विक्रम कुंडू, सोनू, महेंद्र डीपीई, सुरेंद्र डीपीई व तेजपाल मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

21 हजार रुपये की कश्ती में विक्की बरोदा ने सुमित खन्ना पंजाब को हराकर पहला इनाम जीता। दूसरी 11-11 हजार रुपये की कुश्ती में अक्षय गांगोली व सुमित मिर्चपुर के बीच हुई। इसमें दोनों खिलाड़ी बराबर रहे। दूसरी कुश्ती में सुमित मिर्चपुर व मनीष देवबन के बीच मुकाबला हुआ। इसमें सुमित मिर्चपुर ने 11 हजार रुपये का इनाम जीता। तीसरे इनाम 5100 रुपये की कुश्ती के लिए के अजय भागखेड़ा व विशाल मिर्चपुर और दीपक पिल्लूखेड़ा व निखिल खन्ना पंजाब के बीच हुआ। इसमें अजय भागखेड़ा व निखिल खन्ना ने 5100-5100 रुपये का इनाम जीता। 2100 रुपये की कुश्ती में भूरा कालवा, अंश मिर्चपूर, लोकेश मिर्चपुर व नितेश मिर्चपुर ने जीती।

27जेएनडी29: कुश्ती दंगल में दमखम दिखाते हुए पहलवान। संवाद

27जेएनडी29: कुश्ती दंगल में दमखम दिखाते हुए पहलवान। संवाद

27जेएनडी29: कुश्ती दंगल में दमखम दिखाते हुए पहलवान। संवाद

27जेएनडी29: कुश्ती दंगल में दमखम दिखाते हुए पहलवान। संवाद

#

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: सीआईए टीम ने अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर पकड़ा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सीआईए टीम ने अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर पकड़ा haryanacircle.com

VIDEO : अंबाला में सीएम नायब सैनी बोले, पूरे हरियाणा से कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ Latest Haryana News

VIDEO : अंबाला में सीएम नायब सैनी बोले, पूरे हरियाणा से कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ Latest Haryana News