[ad_1]
21जेएनडी51-विजय चिन्ह बनाते हुए विजयी प्रत्याशी। संवाद
सफीदों। बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। यह चुनाव प्रधान, उपप्रधान, सचिव और सहसचिव पदों के लिए करवाया गया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट देवेंद्र जागलान की देखरेख में यह चुनाव हुआ। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया था, जो सायं चार बजे तक चला।
इसमें कुल 217 वोटों में से 200 वोट पोल हुईं। उसके बाद वोटों की गिनती का कार्य शुरू हुआ। मतगणना के उपरांत प्रधान पद के उम्मीदवार कुणाल अग्रवाल को 111 और पुरुषोत्तम राणा को 86 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार से एडवोकेट कुणाल अग्रवाल ने 25 मतों से जीत हासिल की। उपप्रधान पद के उम्मीदवार रोहित तनेजा ने 90, संदीप कौशिक ने 82 और सोहन सिंह को 27 मत मिले। इस पद पर रोहित तनेजा ने आठ मतों के अंतर से जीत हासिल की। सचिव पद के चुनाव में बलिंद्र बैरागी ने 90 और नरेंद्र शर्मा ने 108 वोट प्राप्त किए। इसमें 18 वोटों से नरेंद्र शर्मा विजयी रहे। इसी प्रकार सहसचिव पद के लिए अन्नू सैनी को 107 और बिंटू राणा ने 90 मत प्राप्त किए। अन्नू सैनी ने 17 वोटों से जीत दर्ज करवाई। नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट कुणाल अग्रवाल ने कहा कि वे सभी वकील के सहयोग से सफीदों बार एसोसिएशन में चार चांद लगाने का काम करेंगे। अधिवक्ता सदन में लिफ्ट को शुरू करवाएंगे, ताकि वकीलों के साथ-साथ आमजन को आने जाने में कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा नई इमारत का निर्माण करवाकर उसमें नए चैंबरों का निर्माण करवाया जाएगा और लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। एडवोकेट कुणाल अग्रवाल पिछले वर्ष भी प्रधान पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे 22 वोटों से हार गए थे।
[ad_2]