in

Jind News: किसान नेता बोले- गोली चलाने और चलवाने का पता नहीं कर पाई सरकार haryanacircle.com

Jind News: किसान नेता बोले- गोली चलाने और चलवाने का पता नहीं कर पाई सरकार  haryanacircle.com

[ad_1]

नरवाना(जींद)। खनौरी बॉर्डर किसान मोर्चे पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में किसान शुभकरण को किसानों ने उसकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। खनौरी किसान मोर्चे पर 21 फरवरी 2024 को बठिंडा के बल्लो गांव के 23 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी।

Trending Videos

किसान नेताओं का कहना था कि शुभकरण की मौत को एक साल हो गया है, लेकिन सरकार अभी तक गोली मारने और मरवाने का आदेश देने वालों का पता नहीं कर पाई है। उनकी मांग है कि शुभकरण पर गोली चलाने और चलवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र राज के अंदर यह नहीं होता कि मांगों को लेकर जो अपनी बात रखना चाहते हैं, उन पर गोलियां चलाई जाए। इससे भी बड़ी बात यह है कि उस नौजवान किसान को इस लोकतंत्र राज में अब तक इंसाफ भी नहीं मिला। हालांकि उन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई करने की बजाय उनको अवाॅर्ड दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों की सभी 23 फसलों की एमएसपी पर संपूर्ण खरीद कराने के लिए एमएसपी गारंटी कानून की लड़ाई पिछले एक साल से लड़ी जा रही है। शनिवार को केंद्र सरकार के साथ प्रस्तावित बैठक में किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा। इसलिए इस आंदोलन में सभी को एकजुट होने की जरूरत है। इसमें केवल किसान संगठन ही नहीं बल्कि, हर वो बुद्धिजीवी जो किसानी करते है। कोई अपना रोजगार करते है या खेती नहीं करते। उन्हें भी एकजुट होने की जरूरत है।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: सिर में चोट मारने के मामले में आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: सिर में चोट मारने के मामले में आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

Fatehabad News: बीकानेर में नहर से सुभाष का शव बरामद  Haryana Circle News

Fatehabad News: बीकानेर में नहर से सुभाष का शव बरामद Haryana Circle News