Jind News: किसान नेताओं, आढ़तियों से मांगे जाएंगे सुझाव haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। मार्केट कमेटी उचाना चेयरमैन सुरेंद्र खरकभूरा गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले मीटिंग कर किसान संगठनों, आढ़तियो से सुझाव मांगे ताकि फसल के सीजन में किसी तरह की परेशानी न हो। इन सुझाव को विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के माध्यम से मार्केटिंग बोर्ड सहित संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा।

चेयरमैन ने कहा कि 29 जनवरी को कपास मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र में मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में किसान संगठन के नेताओं, आढ़तियों को आमंत्रित किया जाएगा। मीटिंग में गेहूं के सीजन को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे ताकि किसी तरह की समस्या बीते सीजन में आई हो वो समस्या इस बार किसानों, आढ़तियों के सामने न आए।

जो-जो सुझाव आएंगे वो सुझाव लोकप्रिय विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे। इस तरह से मीटिंग करने का उद्देश्य है कि कई बार सीजन में कोई परेशानी हो तो परेशानी दूर के सुझाव अपनी-अपनी तरफ से किसान नेता, आढ़ती देते है। इसलिए सीजन शुरू होने से पहले ही सुझाव मांगे जाएंगे ताकि जो समस्या सीजन में आ सकती है वो सीजन में न आए।

उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री की अगुवाई में फसल के सीजन में किसी तरह की परेशानी किसानों, आढ़तियों को नहीं आने दी जाती है। हाइवे स्थिति अतिरिक्त मंडी में धर्मकांटे लगाने की मांग पूरी हो चुकी है तो छात्तर सब यार्ड पर कार्य चल रहा है। ऐसे ही जो-जो मांगे किसानों, आढ़तियों द्वारा की गई है उन पर तेजी से कार्य हो रहा है। विधायक खुद सीजन में आढ़तियों, किसानों के बीच आकर उनसे मिलकर खरीद, उठान की जानकारी लेते है।

[ad_2]