[ad_1]
31जेएनडी35-तहसील कार्यालय में काले बिल्ले लगाकर काम करते हुए पटवारी।

जींद। भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी करने के चलते पटवारियों का विरोध शुक्रवार को भी जारी रहा। पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया। पटवारी पिछले 11 दिनों से काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे हैं। जींद पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सूबे सिंह व प्रेस सचिव रविदत्त ने कहा कि 16 जनवरी को विभागीय जांच के बिना ही किसी अज्ञात एजेंसी से रिपोर्ट करवाकर पटवारियों को भ्रष्ट करार दिया गया, यह न्याय संगत नहीं है। उनकी मांग है कि इस लिस्ट को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। पटवारियों ने कहा कि जब तक लिस्ट को निरस्त नहीं किया जाता, वह अपने मूल हलके को छोड़ किसी भी दूसरे हलके का काम नहीं करेंगे। सूबे सिंह ने कहा कि पटवारी काले बिल्ले लगाकर रोष जाहिर कर रहे हैं। पटवारियों के एडिशनल सर्कल छोड़े जाने से लोगों के फर्द निकलवाने, नक्शा बनवाने, जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्य अटके हुए हैं।
[ad_2]