[ad_1]
14जेएनडी24: घायलों को एंबुलेंस में ले जाते हुए। संवाद
सफीदों। सफीदों-असंध रोड पर स्थित ताज पैलेस के पास शुक्रवार देर रात को कार की टक्कर से बाइक सवार चार महिलाएं घायल हो गईं। सभी को सफीदों नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनके प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया।
गांव खेड़ाखेमावती निवासी कोमल (22), शीला (34), सफीदों के वार्ड नंबर दो निवासी ममता (30) व कविता एक ही बाइक पर सवार होकर ड्यूटी से लौट रही थीं। चारों एक निजी कंपनी में काम करती हैं। जब वह ताज पैलेस के पास पहुंची तो उनकी बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे चारों बाइक समेत सड़क पर गिर गईं। उनको गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने चारों महिलाओं को उपचार के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनको प्राथमिक उपचार देकर चारों को रेफर कर दिया। कार चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]