[ad_1]
“_id”:”67097ca4f15d1ab9370d4844″,”slug”:”one-friend-riding-a-bike-died-in-a-car-collision-another-injured-jind-news-c-199-1-sroh1006-124211-2024-10-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: कार की टक्कर से बाइक सवार एक दोस्त की मौत, दूसरा घायल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 12 Oct 2024 12:59 AM IST
जींद। बाइक पर जा रह रहे दो दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। उचाना थाना पुलिस ने कार चालक सुदकैन खुद निवासी अनिल के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पालवां गांव निवासी आर्यन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 सितंबर को वह और कोथ कलां निवासी उनका दोस्त 19 वर्षीय साहिल बाइक पर सवार होकर करसिंधु से उचाना जा रहे थे। बाइक वह चला रहा था और साहिल पीछे बैठा था। जब वह पालवां मोड़ पर पहुंचे तो सामने से स्विफ्ट कार आई, जिसको सुदकैन खुर्द निवासी अनिल चला रहा था। चालक खच्चर रेहड़ी को ओवरटेक करते हुए कार को उनकी साइड ले आया, जिससे उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और कार की बाइक से टक्कर हो गई। इसमें उसका दोस्त सड़क पर जा गिरा और वह दूसरी तरफ गिर गया। साहिल को ज्यादा चोट लगने के कारण उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसआई पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। कार चालक को नामजद कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]