[ad_1]
10जेएनडी17: पूजा काब्रच्छा। संवाद
उचाना। हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके गांव काब्रछा की बेटी पूजा का चयन शिक्षा विभाग हरियाणा में राजनीति विज्ञान विषय के प्राध्यापक के पद पर हुआ। पूजा ने यह उपलब्धि 22 साल की उम्र में ही बिना किसी कोचिंग के घर पर स्वयं परीक्षा की तैयारी करके प्रथम प्रयास में प्राप्त की है। इससे पहले भी उसने दो बार राजनीति विज्ञान विषय मे यूजीसी नेट की परीक्षा मे सफलता हासिल की। पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को दिया है। पूजा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी युवा विशेषकर लड़कियां भी कड़ी मेहनत करके और ईश्वर मे विश्वास रखते हुए किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। पूजा के पिता देवी प्रसन्न भी शिक्षा विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।
[ad_2]