{“_id”:”686030492abef8c7020d3fd4″,”slug”:”seal-of-occupied-house-broken-case-registered-against-woman-jind-news-c-199-1-jnd1002-137013-2025-06-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: कब्जे के मकान की सील तोड़ी, महिला पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जींद। लोन का भुगतान नहीं करने पर बैंक की ओर से सील किए गए मकान पर कब्जा करने पर शहर थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एलडीएम(लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर) अनुपम मरांडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजनगर निवासी संतोष ने मकान पर लोन लिया था। जिसका भुगतान नहीं करने पर बैंक ने मकान को सील कर कब्जे में ले लिया था। पीछे से संतोष ने मकान की सील को तोड़ दिया और खुद का ताला लगा दिया। शहर थाना पुलिस ने संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद