संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 18 Aug 2024 12:49 AM IST
सफीदों। कनाडा भेजने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने पर सफीदों पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने नोएडा निवासी प्रतिभा मालाकर व सुभांकर मालाकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में नगर के वार्ड नंबर पांच के विश्वकर्मा मंदिर निवासी राम सिंह ने कहा कि वह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। उस कंपनी में आरोपी प्रतिभा मालाकर एचआर मैनेजर थी। एक दिन उसे प्रतिभा ने कहा कि वह और उसका पति सुभांकर मालाकर नौकरी के साथ-साथ लोगों को विदेश भेजने व वहां नौकरी लगवाने का काम करते हैं। अगर वह चाहे तो उसकी भी नौकरी कनाडा में लगवा सकते हैं। इस काम के लिए 20 लाख रुपये की आरोपियों ने मांग की। इस पर उन्होंने दस लाख रुपये एडवांस में लेने की बात कही। जिसके चलते उन्होंने कनाडा जाने की इच्छा जताई तो अगले दिन प्रतिभा ने अपने पति सुभांकर को भी कार्यालय में बुला लिया। इसके बाद उन्होंने कनाडा भेजकर नौकरी लगवाने का आश्वास दिया। इस पर उन्होंने अपने जानकारों से दस लाख रुपये लेकर सफीदों में उनको बुलाया और रुपये दे दिए। आरोपियों ने रुपये लेकर तीन महीने में कनाडा भेजने का आश्वासन दिया। इसके कुछ समय बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब वह आरोपियों के नोएडा स्थित कार्यालय में गया तो उन्होंने वीजा लगने में परेशानी आने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने उसको न तो कनाडा भेजा और न ही रुपये वापस दिए। इस मामले में शहर थाना सफीदों के प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jind News: कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 10 लाख ठगे