[ad_1]
21जेएनडी42-बिघाना गांव के खेतों में बारिश से बिछी गेहूं की फ सल। संवाद
अलेवा। अलेवा क्षेत्र में वीरवार देर शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की ओलावृष्टि और बारिश हुई। ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश से बिजाई की गई अगेती किस्म की गेहूं बिछौना बनकर खेतों में बिछ गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। किसानों के अनुसार ओलावृष्टि व बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों की टमाटर, गोभी, बैंगन और खीरे की फसल में नुकसान होगा।
किसान बलवान, रामेश्वर, रामपाल, दिनेश, राजा, श्रीनिवास और सतनाम ने कहा कि रात को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से अगेती किस्म की बिजाई की गई गेहूं की खड़ी फसल में काफी नुकसान हुआ है। खेतों में गेहूं की फसल बिछ जाने से इसका प्रभाव फसल के उत्पादन पर पड़ेगा।
[ad_2]