{“_id”:”68584ce02c4c28cd740a1114″,”slug”:”sp-admitted-that-police-had-received-information-beforehand-still-a-mistake-was-made-jind-news-c-199-1-sroh1006-136710-2025-06-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: एसपी ने स्वीकारा-पुलिस को पहले से जानकारी मिल गई थी, फिर भी चूक हुई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 23 Jun 2025 12:05 AM IST
जींद। शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि पुलिस से जरूर चूक हुई है। हालांकि पुलिस को पहले से इस मामले की जानकारी थी। पुलिस की योजना थी कि आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार करे। अब पुलिस की चार टीमें और एसटीएफ हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ने रविवार को प्रकाशित समाचार में पुलिस की लापरवाही को प्रमुखता से उजागर किया था। समाचार में छापा गया था कि 17 दिन पहले सीआईए सफीदों ने दो युवकों को तीन अवैध पिस्तौल और सात कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि वह शराब ठेकेदार विरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या के इरादे से आए थे, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। पुलिस को जानकारी होने के बाद भी शराब ठेकेदार की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे शराब ठेकेदार की पुलिस लापरवाही से जान चली गई। सीआईए सफीदों ने 5 जून को सिल्लाखेड़ी से रोझला रोड और रजबहा पुल के पास दो युवकों को .315, .32 और 30 बोर की तीन अवैध पिस्तौल के अलावा सात कारतूस भी मिले थे।