[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 23 Aug 2024 03:09 AM IST
22जेएनडी21-लघु सचिवालय के कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए एसडीएम दलजीत सिंह। संवाद
नरवाना। एसडीएम दलजीत सिंह ने वीरवार सुबह लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ कर्मचारी समय पर नहीं मिले। हाजिरी व भ्रमण रजिस्टर भी अपडेट नहीं था। एसडीएम ने तमाम विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह ड्यूटी के प्रति पाबंद रहे। सही समय पर दफ्तर आए और जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इस मामले में किसी भी ढिलाई एवं कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम दलजीत सिंह ने हिदायत दी कि कार्यालय का हाजिरी रजिस्टर पूर्णतया अपडेट होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी या कार्यालय के कार्य से कार्य क्षेत्र से बाहर जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी की सूचना भ्रमण रजिस्टर में दर्ज होनी चाहिए। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया कि कर्मचारियों का काम कागजों में नहीं बल्कि व्यवहारिकता और धरातल पर भी दिखाई देखना चाहिए। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान क्रिड के काउंटर पर परिवार पहचान पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया का व्यक्तिगत रूप से मुआयना किया और कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने आबकारी एवं कराधान विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन विभाग, खंड विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी कार्यालयों में जाकर व्यवस्था जांची।
[ad_2]
Jind News: एसडीएम ने लघु सचिवालय का किया निरीक्षण, कुछ कर्मचारी समय पर नहीं मिले