[ad_1]
20जेएनडी22: एसडीएम डॉ. किरण का उपमंडल कार्यालय पहुंचने पर स्वागत करते हुए। संवाद
उचाना। उचाना एसडीएम के तौर पर डॉ. किरण सिंह ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। सीईओ जिला परिषद से उनका तबादला उचाना एसडीएम के तौर पर हुआ। जब उचाना को उपमंडल कार्यालय का दर्जा मिला था तो डॉ. किरण नरवाना की एसडीएम होते हुए उचाना का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था।
डॉ. किरण ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे काम को लेकर आने वाले लोगों को बार-बार चक्कर न कटवाएं। उचाना सेवा ग्रुप ने एसडीएम डॉ. किरण सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर राज सिंह बीडीपीओ उचाना, रणपाल श्योकंद बीआरसी, जन स्वास्थ्य विभाग की एसडीओ सुनीता देवी, प्रिंसिपल ओमदत्त शर्मा, उचाना, रामप्रसाद, अमित दुर्जनपुर, देशराज शर्मा, सुमेर सिंह, कृष्ण जेई, जयभगवान करसिंधु मौजूद रहे।

20जेएनडी22: एसडीएम डॉ. किरण का उपमंडल कार्यालय पहुंचने पर स्वागत करते हुए। संवाद
[ad_2]
Jind News: एसडीएम का पद संभालते ही एक्शन में नजर आईं एसडीएम


