in

Jind News: एसकेएम व केएमएम में नहीं बनी सहमति, एकता के लिए मांगा समय haryanacircle.com

Jind News: एसकेएम व केएमएम में नहीं बनी सहमति, एकता के लिए मांगा समय  haryanacircle.com

[ad_1]


18जेएनडी38: पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए संगठनों के नेता। स्रोत किसान

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

जींद। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच एकता को लेकर शनिवार को फिर पंजाब के पातड़ा के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक हुई। इसमें दोनों संगठनों के नेताओं के बीच पूरी तरह सहमति नहीं बन पाई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने एकता के लिए और समय मांगा है।

वहीं 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च और आगे होने वाले सभी कार्यक्रम एक साथ ही होंगे। दावा किया गया कि 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च पूरे जोर-शोर से निकाला जाएगा और इसी से केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इसके अलावा 20 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राज्यसभा व लोकसभा के सभी सांसदों के आवास पर धरने दिए जाएंगे और ज्ञापन सौंपे जाएंगे, ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि हमने सहमति के लिए अपनी बातचीत जारी रखी है। संयुक्त किसान मोर्चा के साथी उस पर विचार करके हमें बताएंगे हम पूर्ण एकता के पक्ष में हैं। दोनों संगठन एक मंच पर आने के लिए प्रयासरत हैं।

फैसला लिया गया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पूरे जोर-शोर से निकाला जाएगा। इससे पहले 21 जनवरी को 101 किसानों को जत्था दिल्ली कूच करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने बताया कि नई खेती नीति ड्राफ्ट को लेकर दोनों मोर्चों के साथियों द्वारा विचार-विमर्श करना है। हम अपनी छह सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट संयुक्त किसान मोर्चा की 24 जनवरी को दिल्ली की बैठक में रखेंगे। 20 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राज्यसभा व लोकसभा के सभी सांसदों के आवास पर धरने दिए जाएंगे और ज्ञापन सौंपे जाएंगे, ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्टी लिख कर मांग की है कि केंद्र सरकार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए किसानों के साथ बातचीत शुरू करे और उनकी जान बचाए।

बाक्स

यह किसान नेता हुए बैठक में शामिल

संयुक्त किसान मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल, डा. दर्शनपाल शर्मा, जोगिंदर सिंह उगराहां, गुरविंदर सिंह पोपी, कृष्ण प्रसाद, हरिंदर सिंह लखोवाल, किसान मजदूर मोर्चा शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंधेर, जसविंदर सिंह लोंगोवाल, सुरजीत सिंह, मंजीत एस राय, अमरजीत सिंह मोहडी, एसकेएम गैर राजनीतिक खनौरी से सुखजीत सिंह हरदो, लखविंदर सिंह औलख, गुरिंदर सिंह भंगू, रणजीत सिंह राजू शामिल हुए।

फोटो कैप्शन

18जेएनडी38: पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए संगठनों के नेता। स्रोत : किसान

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: युवा साथी ग्रुप ने आरती को नियुक्त किया अध्यक्ष  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: युवा साथी ग्रुप ने आरती को नियुक्त किया अध्यक्ष haryanacircle.com

Fatehabad News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की कार्रवाई बीते माह की कैश बुक अधूरी मिली  Haryana Circle News

Fatehabad News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की कार्रवाई बीते माह की कैश बुक अधूरी मिली Haryana Circle News