{“_id”:”67630c8d6ea97225920f354b”,”slug”:”hcs-satyavan-mann-will-be-sdm-of-jind-jind-news-c-199-1-sroh1009-127247-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: एचसीएस सत्यवान मान होंगे जींद के एसडीएम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Wed, 18 Dec 2024 11:25 PM IST
जींद। एचसीएस के तबादलों की सरकार ने सूची जारी कर दी है। इसमें जींद के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत का तबादला अंबाला कर दिया गया है। जींद में उनकी जगह सत्यवान मान लेंगे। सत्यवान मान पहले भी जींद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा अनिल कुमार दून एसडीएम जुलाना से सीईओ जिला परिषद जींद नियुक्त हुए हैं। प्रवीन कुमार एमडी शुगर मिल जींद से जुलाना एसडीएम व पुलकित मल्होत्रा सफीदों एसडीएम के पद पर नियुक्त हुए हैं। संवाद