in

Jind News: एक्सप्रेस ट्रेन फुल, 88 के पार पहुंची वेटिंग haryanacircle.com

Jind News: एक्सप्रेस ट्रेन फुल, 88 के पार पहुंची वेटिंग  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। हर ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है। प्रतीक्षा सूची 90 के आसपास चल रही है। ऐसे में तत्काल ही लोगों का सहारा बन सकता है।

Trending Videos

इन दिनों ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल में द्वितीय श्रेणी शयनयान में 65 की प्रतीक्षा सूची चल रही है। वहीं ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 60 की प्रतीक्षा सूची चल रही है। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15909 अवध-असम एक्सप्रेस में 88, ट्रेन नंबर 16423 पातालकोट एक्सप्रेस में 41, ट्रेन नंबर 12137 पंजाब मेल में 43, ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस में 21, ट्रेन नंबर 16788 तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12465 नादेड़ एक्सप्रेस में 28 और ट्रेन नंबर 15910 अवध-असम एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी शयनयान में 29 की प्रतीक्षा सूची चल रही है। ट्रेन नंबर 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन रात सात बजकर 50 मिनट पर लालगढ़ से चलकर मानसा, जाखल, टोहाना होते हुए सुबह चार बजकर 27 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। वहीं ट्रेन नंबर 15909 सुबह दस बजकर 20 मिनट पर डिबू्रगढ़ से चलकर बरसोई, समस्तीपुर, हाजिपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद के रास्ते शाम सवा छह बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 12137 पंजाब मेल एक्सप्रेस शिवाजी महाराजा जंक्शन से शाम सात बजकर 35 मिनट पर चलकर दादर, कल्याण, भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली के रास्ते रात लगभग पौने 12 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 12138 रात पौने दस बजे फिरोजपुर कैंट से चलकर कोटकपूरा, टोहाना के रास्ते सुबह ढाई बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 16788 तिरुनेल्लवेली एक्सप्रेस रात दस बजकर 25 मिनट पर कटरा से चलकर जम्मूतवी, जालंधर, लुधियाना, धुरी, संगरूर के रास्ते सुबह दस बजकर 26 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 12485 नांदेड़ एक्सप्रेस सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ से चलकर भोपाल, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, दिल्ली के रास्ते 12 बजकर 12 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है। ट्रेन नंबर 14623 पातालकोट सिवनी से सुबह पौने आठ बजे चलकर भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, दिल्ली के रास्ते सुबह लगभग छह बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है।

अगले दो माह रहेगा त्योहारी सीजन

अक्तूबर और नवंबर में कई त्योहार है। जिले में काम करने वाले दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के प्रवासी जींद जिले में काम करते हैं, वे त्योहार पर अपने घर जाने की योजना बनाते हैं। 12 अक्तूबर को विजयदशमी, 20 को करवा चौथ, 31 को दिवाली, तीन नवंबर को भाई दूज और सात नवंबर को छठ पूजा पर्व है।

जींद से होकर गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री मथुरा, भोपाल, मुंबई, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, संगरूर, धुरी, बठिंडा, रायसिंह नगर, सूरतगढ़ और लालगढ़ के लिए यात्रा करते हैं। लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेन में लंबी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है। -जेएस कुंडू, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन, जींद।

[ad_2]

भौगोलिक सूचना प्रणाली का उपयोग आज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हो रहा : डॉ. रामप्रताप सिंह  haryanacircle.com

भौगोलिक सूचना प्रणाली का उपयोग आज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हो रहा : डॉ. रामप्रताप सिंह haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अनाज मंडी की रामलीला में मंथरा व कैकेई संवाद का भावपूर्ण मंचन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अनाज मंडी की रामलीला में मंथरा व कैकेई संवाद का भावपूर्ण मंचन haryanacircle.com