in

Jind News: एंबुलेंस ऑपरेटर पर दुर्व्यवहार का आरोप haryanacircle.com

Jind News: एंबुलेंस ऑपरेटर पर दुर्व्यवहार का आरोप  haryanacircle.com

[ad_1]


09जेएनडी41: नागरिक अस्पताल का वह कमरा जहां पर एंबुलेंस ऑप्रेटर व महिला चिकित्सक का विवाद हुआ। स

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

जींद। नागरिक अस्पताल जींद की इमरजेंसी में तैनात महिला चिकित्सक (मेडिकल ऑफिसर) ने एंबुलेंस रूम में तैनात कर्मचारी पर बदतमीजी करने के आरोप लगाकर पीएमओ कार्यालय में शिकायत दी है।

पीएमओ कार्यालय ने इसकी जांच के आदेश देते हुए कमेटी गठित कर दी है। वहीं इस मामले में डिप्टी सिविल सर्जन स्कूल हेल्थ डाॅ. रमेश पांचाल ने कहा कि महिलाओं से बदतमीजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

8 दिसंबर को आपातकालीन विभाग में दुर्घटना के मामले लगातार आ रहे थे। इस दौरान इमरजेंसी में चिकित्सक डाॅ. मनजीत तैनात थीं। मरीज की हालत देखकर उन्होंने एक मरीज को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जब सिक्योरिटी गार्ड को एंबुलेंस लगवाने के लिए भेजा गया तो एंबुलेंस रूम में तैनात कर्मचारी ने 30-40 मिनट का समय देकर गार्ड को वापस भेज दिया।

मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण एमओ डाॅ. मनजीत खुद एंबुलेंस रूम में गईं और वहां पर एंबुलेंस के लिए कहा। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारी ने एमओ डाॅ. मनजीत के साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि वह उन्हें सर कह कर बुलाएं। डाॅ. मनजीत ने शिकायत में कर्मचारी पर उसके साथ अपमानजनक शब्दों से बात करने के आरोप लगाए हैं। एंबुलेंस 30 से 40 मिनट में आने की बात कही।

[ad_2]

VIDEO : फतेहाबाद में शिक्षकों ने खुद तैयार किए प्रश्र पत्र, फोटोकॉपी करवाकर ली विद्यार्थियों की परीक्षाएं  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में शिक्षकों ने खुद तैयार किए प्रश्र पत्र, फोटोकॉपी करवाकर ली विद्यार्थियों की परीक्षाएं Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में ओएसटी में एएनएम के एक पद के लिए 30 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, 42 ने किया था आवेदन  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में ओएसटी में एएनएम के एक पद के लिए 30 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा, 42 ने किया था आवेदन Haryana Circle News