{“_id”:”6755dc7003828cb4a7035ec8″,”slug”:”24920-kg-doda-poppy-recovered-from-uchana-railway-station-jind-news-c-199-1-sroh1006-126817-2024-12-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: उचाना रेलवे स्टेशन से 24.920 किग्रा डोडा पोस्त बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
08जेएनडी22-रेलवे स्टेशन उचाना से बरामद किया गया डोडापोस्त और मौजूद जीआरपी जवान। संवाद
जींद। राजकीय रेलवे पुलिस ने उचाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से 24 किलो 920 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
जीआरपी चौकी इंचार्ज कपिल शनिवार शाम को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर-1 पर सीमेंट की बेंच के नीचे रखी प्लास्टिक की बोरी को खोलकर देखा तो उसमें से डोडा पोस्त मिला। वजन करने पर वह 24 किलो 920 ग्राम निकला। जांच अधिकारी एएसआई कपिल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
08जेएनडी22-रेलवे स्टेशन उचाना से बरामद किया गया डोडापोस्त और मौजूद जीआरपी जवान। संवाद