in

Jind News: उचाना में ट्रैक्टरों के साथ निकाली परेड, किसान आंदोलन को समर्थन haryanacircle.com

Jind News: उचाना में ट्रैक्टरों के साथ निकाली परेड, किसान आंदोलन को समर्थन  haryanacircle.com

[ad_1]


27जेएनडी11: ट्रैक्टर यात्रा निकालते हुए किसान। संवाद
– फोटो : संवाद

उचाना(जींद)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर उचाना में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली। यह परेड वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित की गई। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं।

Trending Videos

उपमंडल कार्यालय के नजदीक किसान ट्रैक्टर लेकर एकत्रित हुए। यहां से नेशनल हाइवे से होते हुए शहर के बाजारों से गुजरे। किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते प्रशासन पूरी तरह से सर्तक नजर आया। उचाना धरना संयोजक आजाद पालवा ने कहा कि सरकार ने बैरिकेड्स लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया है और उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में ट्रैक्टर परेड निकालने का आह्वान किया था।

इस ट्रैक्टर परेड में विभिन्न गांव से किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए। यह प्रदर्शन किसानों की एकजुटता और उनकी मांगों के प्रति दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। यह आंदोलन सिर्फ एक प्रदेश तक सीमित नहीं था, बल्कि पूरे देश में किसानों के बीच जागरूकता फैलने के लिए था। इस अवसर पर सिक्किम सफा खेड़ी, रामनिवास करसिंधु, बीरा करसिंधु, उमेद छापड़ा, मिया सिंह दरोली, जोधाराम सेढ़ा माजरा, प्रेम घसो, ज्ञानीराम कामरेड, रामफल उचाना कलां मौजूद रहे।

[ad_2]

कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए कितना फिट होना जरूरी, आपको भी जाना है तो अभी से शुरू कर दें ये Health Updates

कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए कितना फिट होना जरूरी, आपको भी जाना है तो अभी से शुरू कर दें ये Health Updates

Rewari News: दुकान का शटर तोड़कर चोरी, केस  Latest Haryana News

Rewari News: दुकान का शटर तोड़कर चोरी, केस Latest Haryana News