[ad_1]
जींद। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभाग की ओर से ऑन दा स्पॉट दाखिला की तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। राजकीय आईटीआई में में विभिन्न ट्रेड में निर्धारित 944 सीटों में से 898 पर दाखिला हो चुके हैं। अभी भी 46 सीटें खाली पड़ी हैं।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने निर्देश दिए गए हैं कि जिन संस्थानों में रिक्त रह गई हैं वहां दाखिला पोर्टल पर नए आवेदन 13 सितंबर से शुरू होंगे। वहीं दाखिला 15 से 30 सितंबर तक संस्थान स्तर पर ऑन दा स्पॉट दाखिला किया जा सकता है। केवल दाखिला पोर्टल पर निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवाते हुए अपलोड हुआ दाखिला ही वैध माना जाएगा।
इसके उपरांत यदि कोई दाखिले बारे क्लेम करता है तो वह स्वीकार्य नहीं होगा और वह दाखिला वैध नहीं माना जाएगा। यदि सत्र 2025-26 में दाखिल प्रशिक्षणार्थी निश्चित तिथि तक व उसके उपरांत भी संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता और लगातार संस्थान से अनुपस्थित रहता है तो संबंधित संस्थान उनसे संपर्क करते हुए उन्हें नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने बारे निर्देशित करें।
यदि इसके उपरांत भी कोई विद्यार्थी लगातार संस्थान से अनुपस्थित रहता है तो उस स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करने के बाद नाम काटते हुए खाली सीट के प्रति नया दाखिला करना सुनिश्चित करें।
राजकीय आईटीआई में इन ट्रेड में हैं सीट खाली
अभी संस्थान में विभिन्न ट्रेड में 46 सीट खाली हैं। वुड वर्क टेक्नीशियन ट्रेड में निर्धारित 48 में से 41 सीटों पर दाखिला हो चुका है। फिलहाल सात सीट खाली बची हुई हैं। इसी प्रकार स्विंग टेक्नोलॉजी में निर्धारित 40 में से 25 सीट पर दाखिला हो चुका है और 15 सीट खाली बची हुई हैं। वहीं ड्रेस मेकिंग ट्रेड में निर्धारित 40 में से 16 सीट पर दाखिला हो चुका है, जिनमें 24 सीट खाली बची हुई हैं।
वर्जन
दाखिला प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए संस्थान में कमेटी का गठन किया गया है जो विभाग के नियमानुसार मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का दाखिला कर रहे हैं। दस्तावेज सत्यापन और फीस भुगतान उसी दिन करना होगा। उसके पश्चात ही विद्यार्थियों का दाखिला मान्य एवं सीट सुरक्षित मानी जाएगी। अब विद्यार्थी 15 से 30 सितंबर तक ऑन द स्पॉट दाखिला ले सकेंगे। -नरेश कुमार, प्राचार्य, आईटीआई जींद
[ad_2]