[ad_1]
06जेएनडी43: आलन जोगी खेड़ा गांव में जलघर के हौद की दीवार पर सरकार की योजनाओं की जानकारी देती पु
जींद। आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों का भी संबंधित विभाग के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं है। आचार संहिता लगने के बाद सरकार का प्रचार-प्रसार गांवों की दीवारें अब भी कर रही हैं। इन दीवारों पर करवाई गई पुताई में सरकार की योजनाओं की जानकारी व राजनीतिक दल का निशान और नेताओं के बड़े-बड़े फोटो लगे हैं। इनकी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है।
जिले के आलन जोगी खेड़ा, तेली खेड़ा, ढाठरथ समेत कई गांवों में घरों की दीवारों पर राजनीतिक दलों के नेताओं के करवाए गए कार्यों की पुताई कर प्रचार-प्रसार किया गया है। इन गावों में कई स्थानों पर तो दीवारों पर करवाई गई इस तरह की पुताई की सफाई भी की गई है, लेकिन मुख्य मार्गों पर आज भी यह दीवारें राजनीतिक दलों का प्रचार करने का साधन बनी हुई हैं। जिस भी विभाग या कर्मचारियों की ड्यूटी आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए लगाई गई है, उनका ध्यान शायद ही इस तरफ गया हो। इससे जिले में सरेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।
जिले के जिस भी गांव में दीवारों पर राजनीतिक दलों व सरकार का गुणगान करने से संबंधित होर्डिंग, बैनर व पुताई मिलेगी, उनको हटवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। -मोहम्मद इमरान रजा, डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी, जींद।
[ad_2]