{“_id”:”68d58b5d8d6faa9e110c6536″,”slug”:”tool-kits-to-be-distributed-during-the-service-fortnight-in-iti-jind-news-c-199-1-jnd1010-141550-2025-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: आईटीआई में सेवा पखवाड़े पर वितरण की टूल किट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 26 Sep 2025 12:36 AM IST
नरवाना के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विद्यार्थियों को टूल किट वितरित की गई। इस पहल से छात्रों की व्यावसायिक दक्षता और रोजगार प्रशिक्षण में सहायता मिलेगी।
25जेएनडी26 : टूल कीट वितरित करते हुए। स्रोत संस्थान।
विस्तार
नरवाना। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेवा पखवाड़े के तहत वीरवार को विद्यार्थियों को टूल किट वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यालय अधीक्षक जयपति और खंड युवा समन्वयक अधिकारी सुरेश पुनिया ने छात्र-छात्राओं को टूल किट सौंपी। जयपति ने कहा कि सेवा पखवाड़ा संस्थान और समाज के प्रति योगदान का प्रतीक है। टूल किट वितरण से विद्यार्थियों की व्यावसायिक दक्षता में बढ़ोतरी होगी और रोजगार प्रशिक्षण हासिल करने में सहयोग मिलेगा। वहीं, सुरेश पुनिया ने कहा कि सेवा पखवाड़ा युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है। इस मौके पर संस्थान के अधिकारी, अनुदेशक और विद्यार्थी मौजूद रहे।