{“_id”:”675dcfe3117fd1bf500cc69b”,”slug”:”youth-arrested-with-illegal-pistol-jind-news-c-199-1-jnd1001-127043-2024-12-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 15 Dec 2024 12:05 AM IST
जुलाना। जुलाना थाना पुलिस ने लिजवाना बाईपास से देसी पिस्तौल के साथ रोहतक जिले के गुगाहेड़ी गांव निवासी प्रवीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि लिजवाना कलां बाईपास के पास एक युवक अवैध पिस्तौल के साथ घूम रहा है। सूचना पर युवक को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 32 बोर की देसी पिस्तौल मिली। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान राेहतक जिले के गुगाहेड़ी गांव निवासी प्रवीन के रूप में करवाई। जुलाना थाना पुलिस ने प्रवीन के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संवाद