{“_id”:”674ff413b4d9983df3020cdb”,”slug”:”person-arrested-with-illegal-pistol-and-cartridges-jind-news-c-199-1-sroh1006-126593-2024-12-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
03जेएनडी09-पुलिस गिरफ्त में अवैध पिस्तोल के साथ पकड़ा गया आरोपी। स्रोत पुलिस
जींद। सीआईए स्टाफ ने सेक्टर 7 के पास से गाड़ी सवार व्यक्ति को अवैध पिस्तौल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शामदो गांव निवासी राजेश उर्फ राजा के रूप में हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
सीआईए स्टाफ को सोमवार देर शाम सूचना मिली थी कि सेक्टर 7 के पास खड़े गाड़ी सवार व्यक्ति के पास अवैध पिस्तौल है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध पिस्तौल और दो कारतूस मिले। गांव शामदो निवासी राजेश उर्फ राजा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
03जेएनडी09-पुलिस गिरफ्त में अवैध पिस्तोल के साथ पकड़ा गया आरोपी। स्रोत पुलिस