in

Jind News: अलेवा पेक्स के पांच सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न, स्कूल में बने थे चार बूथ haryanacircle.com

Jind News: अलेवा पेक्स के पांच सदस्यों के लिए चुनाव संपन्न, स्कूल में बने थे चार बूथ  haryanacircle.com

[ad_1]


03जेएनडी21: मतदान को लेकर स्कूल में लगी लोगों की लंबी लाइन। संवाद

अलेवा। अलेवा पेक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समितियां) के अंर्तगत आने वाले गांवों के पांच सदस्यों का चुनाव सोमवार को अलेवा राजकीय प्राथमिक पाठशाला में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलती रही। पेक्स के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्कूल में चार बूथ बनाए गए थे। प्रत्येक बूथ पर सहकारी समिति के एआर की ओर से एक पीठासीन अधिकारी के अलावा चार कर्मचारी लगाए हुए थे।

Trending Videos

इसके अलावा द कृषि सहकारी समिति लिमिटेड बैंक की एआर सविता ढाका व पेक्स प्रबंधक सुरेश चहल चुनाव की निगरानी में लगे थे। स्कूल गेट के बाहर सभी प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव निशान बताकर अपने पक्ष में मतदान करने की प्रक्रिया बताते देखे गए।

अलेवा पेक्स प्रबंधक सुरेश चहल ने बताया कि पेक्स के डायरेक्टर के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इसके अलावा चार सदस्यों को इससे पूर्व ही सर्वसम्मति से चुना गया है। उन्होंने बताया कि अलेवा, बिघाना, दुड़ाना, कटवाल, खांडा, गोहियां व बिरथे बाहरी के पेक्स सदस्यों की ओर से पांच सदस्यों को चुना जाना था। इसके अलावा अलेवा पेक्स के डायरेक्टर के नाॅन एग्रीकल्चर के चार सदस्य पहले ही सर्वसम्माति से चुने जा चुके हैं।

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। प्रत्येक बूथ के बाहर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बूथों पर लगाए पुलिस कर्मियों के अलावा अलेवा थाना प्रभारी राजकुमार पुलिसबल के साथ स्कूल में निगरानी कर रहे थे। चुनाव को लेकर सुबह ही स्कूल में पेक्स के सदस्यों की कतार लग गई।

[ad_2]

करनाल में ईडी ने कुर्क की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी:  फर्जी दस्तावेज बनाकर लिया लोन, गुरुग्राम के दो फ्लैट कब्जे लिए, बैंक से धोखाधड़ी – Karnal News Chandigarh News Updates

करनाल में ईडी ने कुर्क की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी: फर्जी दस्तावेज बनाकर लिया लोन, गुरुग्राम के दो फ्लैट कब्जे लिए, बैंक से धोखाधड़ी – Karnal News Chandigarh News Updates

उचाना की जनता से किए हर वायदे को करूंगा पूरा : देवेंद अत्री  haryanacircle.com

उचाना की जनता से किए हर वायदे को करूंगा पूरा : देवेंद अत्री haryanacircle.com