[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 23 Aug 2024 03:13 AM IST
जींद। खांडा गांव के युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगने पर अलेवा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में खांडा गांव निवासी सेवाराम ने बताया कि उनकी बुआ की शादी करनाल जिले के चोचड़ा गांव में है। उनकी बुआ का पोता कुलदीप फरवरी 2023 में उनके घर आया हुआ था। इस दौरान कुलदीप ने उनको बताया की उसका दोस्त बड़ौद निवासी अमरीक अमेरिका में युवाओं को भेजकर नौकरी लगवाता है। इस पर उन्होंने अपने बेटे रवि को अमेरिका भेजने की इच्छा जताई। इसके बाद आरोपी ने उसको अमरीक सिंह के कार्यालय में करनाल बुलाया, जहां पर संदीप भी मिला। जहां पर 38 लाख रुपये में रवि को अमेरिका भेजने की बात हुई। इसके बाद आरोपियों ने रवि को अमेरिका भेजने के लिए दस्तावेज मांगे। उन्होंने सभी रुपये अमेरिका पहुंचने के बाद देने की बात कही। इसके बाद टिकट के रुपये देने के बहाने लगभग तीन लाख रुपये डाल दिए। इसके बाद रवि को अमेरिका न भेजकर दुबई भेज दिया। वहां होटल में जाकर रवि को जिसके पास रोका गया था, उस व्यक्ति ने भी 20 हजार रुपये खाते में डलवाए। इसके बाद वहां से लीबिया भेज दिया गया। जहां से उसको दुबई व कुवैत समेत एक और देश में घुमाया। लीबिया में उसको पकड़ लिया गया। वहां पर दो महीने तक वह जेल में रहा। इस तरह आरोपियों ने उनसे जेल से छुड़वाने के बहाने और अमेरिका भेजने के नाम पर कई बार में लगभग 12 लाख रुपये खाते में डलवाए। जब आरोपियों से अमेरिका भेजने की बात कही तो उन्होंने मनाकर दिया और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में अलेवा थाना पुलिस ने अमरीक, कुलदीप शर्मा व संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Jind News: अमेरिका भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे