in

Jind News: अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान, सरोवर में लगाई डुबकी haryanacircle.com

Jind News: अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान, सरोवर में लगाई डुबकी  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Mon, 28 Apr 2025 12:29 AM IST


27जेएनडी09-पांडू पिंडारा तीर्थ में स्नान करते हुए श्रद्धालु। संवाद


loader

Trending Videos



जींद। पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर रविवार को वैशाख अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान किया और पिंडदान करके करके तर्पण किया। ऐतिहासिक पिंडतारक तीर्थ पर शनिवार को शाम से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। पूरी रात धर्मशालाओं में सत्संग और कीर्तन चलता रहा।

Trending Videos

रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान और पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्याह्न के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने अपने पितरोंं की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया और सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख-समृद्धि की कामना की। अमावस्या पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। तीर्थ पर जगह-जगह लोगों ने सामान बेचने के लिए रेहड़ियां लगाई थीं। बच्चों ने जहां अपने लिए खिलौने खरीदे तो वहीं बड़ों ने भी घर के लिए सामान खरीदे। पिंडतारक तीर्थ के संबंध में किंवदंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की। बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडू पिंडारा स्थित पिंडतारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है।

वैशाख अमावस्या श्रद्धालुओं के लिए रही फलदायी

जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि वैशाख अमावस्या श्रद्धालुओं के लिए विशेष फलदायी रही। इस दिन स्नान और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। अमावस्या के दिन पितरों को जल अवश्य अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद हमारे जीवन पर बना रहता है। इस दिन पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

#

[ad_2]

कौन बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री? आज हैं चुनाव, शाम से आने लगेंगे नतीजे – India TV Hindi Today World News

कौन बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री? आज हैं चुनाव, शाम से आने लगेंगे नतीजे – India TV Hindi Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया haryanacircle.com