{“_id”:”676ef77be574ebf9c903e4a4″,”slug”:”car-lost-control-and-collided-with-tree-driver-died-jind-news-c-199-1-sroh1006-127607-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गाड़ी, चालक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
27जेएनडी17-नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई करती पुलिस। संवाद
दिल्ली-संगरूर एनएच 352 पर वीरवार रात संतुलन बिगड़ने से ईको गाड़ी पेड़ से जा टकराई। गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जींद रेफर कर दिया। घायल ने जींद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
Trending Videos
सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। शुक्रवार को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
डूमरखा कलां निवासी 36 वर्षीय पवन अपनी ईको गाड़ी में सवारी ढोकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। वीरवार रात वह सवारी ढोकर वापस अपने गांव आ रहे थे। जब वह शहर से निकले तो अचानक उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे पेड़ से जा टकराई। पवन दो बच्चों के पिता थे। पुलिस ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
27जेएनडी17-नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई करती पुलिस। संवाद