[ad_1]
सफीदों । सफीदों अनाज मंडी की एक फर्म ने किसान को झांसे में लेकर 1 करोड़ 15 लाख रुपये ठग लिए। ठगी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए फर्म ने अपना नाम भी बदल लिया। सफीदों सदर थाना पुलिस ने फर्म के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेड़ा खेमावती निवासी ईश्वर सिंह सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव के ही रवि, अकिंत, मोहित, राजेंद्र, शमशेर, दिलबाग, चांदराम जो फर्म के हिस्सेदार हैं। उन्होंने उसको कहा था कि फर्म के खाते में 20 लाख रुपये जमा करवा दो वह उसके भतीजे रामनिवास के लड़के प्रांजुल की पीएमटी एडमिशन की सेटिंग करवाकर उसको नौकरी लगवा देगें। इसके लिए उसने 15 लाख रुपये आरटीजीएस से फर्म के खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद चार लाख 50 हजार रुपये भरत सिंह के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से करवाए। उस समय उनके पास 1950000 रुपये ही थे। उसने आरोपियों को 50 हजार रुपये फसल के रुपये आने के बाद देने को कहा था। जिसके बाद न तो आरोपियों ने प्रांजुल को नौकरी लगवाया और न ही पैसे वापस दिए।
इसके बाद आरोपियों ने झांसे में लिया कि वह चार एकड़ जमीन उनके नाम करवा देंगे। इसके लिए 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अपनी फसल के रुपये उनके पास जमा करवाओ। वह उनके झांसे में आ गया और अपनी फसल आरोपियों के पास डालता रहा। इससे उनके आरोपियों के पास एक करोड़ 15 लाख रुपये जमा हो गए। जब उनसे जमीन नाम करवाने की बात कही तो उन्होंने जमीन देने से भी मना कर दिया और न रुपये वापस दिए। जब वह और उसके पिता हरदेवा आरोपियों के पास गए तो उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस कारण उसके पिता सदमे में आ गए और उनकी छह फरवरी 2024 को मौत हो गई। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन आरोपियों ने उनकी राशि नहीं दी। इस मामले में सफीदों सदर थाना पुलिस ने रवि, अकिंत, मोहित, राजेंद्र, शमशेर, दिलबाग, चांदराम वासी खेड़ा खेमावती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]