{“_id”:”676ef7081823bacc460ff924″,”slug”:”will-not-bear-the-burden-of-additional-work-will-protest-on-january-3-jind-news-c-199-1-sroh1009-127617-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: अतिरिक्त कार्य का भार नहीं करेंगे सहन, 3 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
27जेएनडी31: बैठक में मौजूद आंगनबाड़ी वर्कर। स्वयं
आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की बैठक जींद के बस अड्डे पर जिला प्रधान राजबाला की अध्यक्षता में हुई। इसमें उन्होंने सरकार द्वारा उन पर डाले जा रहे अतिरिक्त कार्य को लेकर विरोध जताया। उन्होंने बताया कि उन पर क्रेच और प्ले स्कूल के कार्य का भार थोपा जा रहा है। यह सहन नहीं किया जाएगा, यदि सरकार आंगनबाड़ी केंद्र को क्रेच में बदलना ही चाहती है तो कार्यकर्ता को पूरा ग्रेड दिया जाए।
Trending Videos
राजबाला ने कहा कि सरकार ने न तो कोई पॉलिसी बनाई है और न ही सरकार ने जगह मुहैया करवाई। सारी जिम्मेदारी वर्कर के कंधे पर डाली गई है। सरकार ने प्ले स्कूल का कार्य भी धीरे-धीरे एनजीओ के अंतर्गत कर दिया है। वह इसका भी विरोध करती है।
ये हैं मांगें
राजबाला ने सरकार से मांग की है कि सरकार जिस तरह से कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर रही है, उसी तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी नियमित कर्मचारी घोषित करें। माननीय उच्च न्यायालय ने जो ग्रेच्युटी देने का फैसला लिया है, वह भी जल्द लागू किया जाए। वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर के मानदेय में 1500 रुपये और हेल्पर के 750 रुपये की वृद्धि की गई थी, जो कि हरियाणा में आज तक लागू नहीं की। उसको भी लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि वह इसके विरोध में 03 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी। बैठक से पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के आकस्मिक निधन पर यूनियन ने शोक प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर जिला सचिव दयावंती, खजानी देवी, शांति देवी, सरोज, बबीता व मनजीत मौजूद रही।