{“_id”:”677829e7b9429d1b2e039540″,”slug”:”national-executive-meeting-of-agarwal-organization-on-4th-jind-news-c-199-1-jnd1001-127908-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
03जेएनडी22: बैठक के बारे में जानकारी देते अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डाॅ. राजकुमार गोयल। स्रोत
जींद। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन हरियाणा के पदाधिकारियों की बैठक रोहतक रोड स्थित कार्यालय में शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चार जनवरी को दिल्ली के डाॅ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होगी। पांच जनवरी को राष्ट्रीय अलंकरण समारोह का आयोजन होगा। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्यातिथि होंगे।
उन्होंने बताया कि चार जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ-साथ सभी प्रदेशों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में समाज से जुड़े कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है।
समाज की मजबूती को लेकर भी इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गहन मंथन होगा। पांच जनवरी को इसी डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर के ऑडिटोरियम में अग्र अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसमें देश विदेश की कुल 51 ऐसी महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान दिया है और देश का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर रामधन जैन, पवन बंसल, सावर गर्ग, सोनू जैन, राजेश गोयल, मनीष गर्ग मौजूद रहे।