[ad_1]
02जेएनडी26-जेडी-7 पर बन रहे अंडरपास के निर्माण करती लैंड स्लाइड की टीम। संवाद
जींद। जेडी-7 पर बने रहे रेलवे अंडरपास के निर्माण को लेकर चंडीगढ़ से लैंड स्लाइड की टीम दस सदस्यीय टीम रविवार को पहुंच गई है। सोमवार से टीम कार्य शुरू कर देगी। हालांकि मशीन देर रात तक पहुंच जाएगी। इसके बाद मशीनों की सहायता से अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल अंडरपास के निर्माण में जहां मिट्टी की ज्यादा खोदाई की हुई है, वहां पर ज्यादा दिक्कत आ रही है। यहां पर मिट्टी खिसकने जैसी समस्या आने की संभावना है। इसको लेकर एचएसआरडीसी विभाग ने निर्माण के लिए चंडीगढ़ से लैंड स्लाइड की टीम को बुलाया है, ताकि निर्माण कार्य सुरक्षित ढंग से हो सके और कार्य में भी तेजी लाई जाए। अब निर्माण कार्य तेजी से होगा। बता दें कि भिवानी रोड स्थित जेडी-7 पर रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण वहां मिट्टी खिसक गई थी। मनरेगा मजदूरों को बुलाकर एक-दो में ही मिट्टी के कट्टों के माध्यम से खाई को पाट दिया था। इसके बाद लोगों को राहत मिली।
[ad_2]