in

Jind News: स्कूल प्राचार्य ने चौथी कक्षा की 10 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म Latest Haryana News

Jind News: स्कूल प्राचार्य ने चौथी कक्षा की 10 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म  Latest Haryana News


जींद। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ निजी स्कूल के प्राचार्य ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने स्कूल प्राचार्य यशपाल के खिलाफ छह पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार को स्कूल प्राचार्य उसकी बेटी को स्कूल का नया हाॅल दिखाने के बहाने कक्षा से ले गया। इसके बाद बाथरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर पिटाई करने की धमकी दी। महिला ने बताया कि उसकी बेटी स्कूल से आने के बाद परेशान थी। शाम के समय उसका और उसके पति का किसी बात काे लेकर झगड़ा हो गया। इससे उसकी बेटी डर गई और रोने लगी। उसकी बेटी ने रोते हुए बताया कि घर पर आप दोनों परेशान करते हो और स्कूल में प्राचार्य उसके साथ गलत काम करता है। इससे उसके पेट में दर्द हुआ है।

आरोपी नया हाॅल दिखाने के बहाने शौचालय में ले गया बच्ची को

बच्ची ने परिजनों को बताया कि वह कक्षा में बैठी थी। इस दौरान प्राचार्य आया और उसे दूसरे कमरे का दरवाजा बंद करने के लिए कहने लगा। जब वह दरवाजा बंद करके वापस आने लगी तो वह स्कूल का नया हाॅल दिखाने की बात कहकर उसे बाथरूम में ले गया। यहां पर उसके साथ प्राचार्य ने गलत काम किया। जब उसे दर्द हुआ और वह रोने लगी तो प्राचार्य ने उसको पिटाई करने की धमकी दी और बाद में टॉफी देकर चुप करवा दिया।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने पर छह पॉक्सो एक्ट के तहत स्कूल प्राचार्य यशपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची का मेडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवा दिए गए हैं। सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, जींद


Jind News: स्कूल प्राचार्य ने चौथी कक्षा की 10 वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म

Jind News: रक्षाबंधन के बाद बनेगी पटियाला चौक-नरवाना रोड की सड़क  Latest Haryana News

Jind News: रक्षाबंधन के बाद बनेगी पटियाला चौक-नरवाना रोड की सड़क Latest Haryana News

सावधान ! Gen Z और मिलेनियल्स पर 17 तरह के कैंसर का खतरा, स्टडी में खुलासा Health Updates

सावधान ! Gen Z और मिलेनियल्स पर 17 तरह के कैंसर का खतरा, स्टडी में खुलासा Health Updates