[ad_1]
16जेएनडी09: अधूरे पड़े भिवानी रोड अंडरपास में भरा गंदा पानी। संवाद
जींद। भिवानी रोड पर निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास का काम शहर के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सात महीने बाद यह काम शुरू हुआ था, लेकिन अब फिर बंद हो गया है। इस काम को पूरा करने की डेडलाइन अगस्त की थी, लेकिन ठेकेदार के समय पर काम नहीं करने से अभी और समय लगेगा। कार्य में देरी करने के चलते एचएसआरडीसी के एक्सईएन ने ठेकेदार को नोटिस दिया है।
विभाग की ड्राइंग के अनुसार रेलवे लाइन के दोनों ओर इसका निर्माण कार्य हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआरडीसी) करवा रहा है। रेलवे लाइन के नीचे का निर्माण रेलवे की ओर से करवाया जाएगा। निर्माणाधीन सब वे अंडरपास की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर, ऊंचाई तीन मीटर निर्धारित की गई है। रेलवे लाइन से दोनों तरफ की लंबाई 150-150 मीटर रखी गई है।
अंडरपास का अधिकतर कार्य पूरा होने के बाद सर्विस रोड का पूरा काम पेंडिंग है। काम बंद होने का कारण पिछले सात माह पहले अंडरपास की दीवार बनाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान पास लगते कुछ मकानों में दरार आना बताया जा रहा है। लोगों ने विरोध करते हुए काम रुकवा दिया था। इसके बाद काम को शुरू किया गया, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम को आगे नहीं बढ़ाया गया। पहले मार्च 2024 तक इस कार्य को पूरा करना था, मगर वह नहीं हो पाया तो डेटलाइन अगस्त तक बढ़ा दी गई, लेकिन अब अगस्त में भी इसके पूरा होने की उम्मीद नहीं है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों व शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अंडरपास में बारिश का पानी भरने से यहां पर लोगों को मच्छरजनित बीमारियों के प्रकोप का भी डर बना हुआ है।
वर्ष 2015 में हुई थी घोषणा, 9 साल बीता पूरा नहीं हो सका काम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में भिवानी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की थी। तीन साल तक योजना कागजों में दबी रही। 2018 में आरओबी की प्रक्रिया शुरू की गई। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यहां आरओबी बनाने की टेस्टिंग शुरू कर दी थी, लेकिन तभी आसपास के लोगों और दुकानदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और यहां रेलवे ओवरब्रिज के बजाय रेलवे अंडरपास बनाने की मांग की। बाद में सरकार ने यहां पर अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी। इसके बाद तत्कालीन डीसी डॉ. मनोज कुमार ने दिसंबर 2022 में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था।
दस कॉलोनियों के लोग गलियों से गुजरने के लिए मजबूर
भिवानी रोड रेलवे फाटक के पास लगती शहर की लगभग दस कॉलोनियों के लोगों को अंडरपास का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है। यहां पर मुख्यत: अजमेर बस्ती, खेम नगर, बाल आश्रम बस्ती, भूपेंद्र नगर, गुप्ता कॉलोनी समेत आसपास की कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अंडरपास का कार्य पूरा नहीं होने के कारण गलियों से अपने वाहनों को लेकर गुजरना पड़ रहा है। फाटक पार करने के लिए तो गलियों से निकलकर रेलवे लाइन पर पहुंचने में ही काफी समय लग जाता है।
कार्य नहीं करने पर ठेकेदार को भेजा नोटिस
भिवानी रोड रेलवे फाटक के पास अंडरपास का निर्माण कार्य अगस्त में पूरा करवाना था, लेकिन ठेकेदार की लेटलतीफी के कारण यह कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया। लंबे समय से काम पूरी तरह से बंद पड़ा है। इसको लेकर ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। इसको उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया है। अगर जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो मुख्यालय के निर्देशों पर ठेकेदार के खिलाफ आगामी विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। -शशांक कुमार, डीजीएम, एचएसआरडीसी।
[ad_2]
Jind News: सात माह बाद शुरू हुआ अंडरपास का काम रुका, ठेकेदार को नोटिस दिया