in

Jind News: सड़क हादसों में दो युवक घायल haryanacircle.com

Jind News: सड़क हादसों में दो युवक घायल  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Mon, 23 Dec 2024 11:53 PM IST

Two youths injured in road accidents



सफीदों। दो सड़क हादसों में सदर थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। अंटा निवासी राजकुमार ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 दिसंबर की शाम को वह गांव की एक दुकान के सामने खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। इस दौरान उनका भतीजा लकी कश्यप चौपाल की तरफ से पैदल आ रहा था। उसी दौरान बड़ौद की तरफ से बिना नंबर की बुलेट बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनके भतीजे को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बुलेट बाइक सवार मौके से फरार हो गए। लकी को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। लकी को रोहतक के बजाय पहले एक निजी अस्पताल पानीपत में लेकर जाया गया, जहां से उसे ज्यादा चोट लगने की वजह से दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी चालक खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में आदर्श कॉलोनी सफीदों निवासी जगबीर ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा प्रवीन 21 दिसंबर की सुबह निजी काम के लिए अपने दोस्त की बाइक लेकर पानीपत गया था। जब सफीदों-पानीपत रोड पर गांव अंटा के पास पहुंचा तो उसको अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने उसके बेटे को नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

[ad_2]

पहले देश छूटा और अब पत्नी भी छोड़ेगी साथ, मुश्किल में फंसे हैं बशर अल असद  – India TV Hindi Today World News

पहले देश छूटा और अब पत्नी भी छोड़ेगी साथ, मुश्किल में फंसे हैं बशर अल असद – India TV Hindi Today World News

Rewari News: चोरी की 6 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rewari News: चोरी की 6 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News