in

Jind News: लैब टेक्नीशियन 20 से 22 तक काले बिल्ले लगाकर जताएंगे रोष Latest Haryana News

Jind News: लैब टेक्नीशियन 20 से 22 तक काले बिल्ले लगाकर जताएंगे रोष  Latest Haryana News


जींद। हरियाणा स्टेट लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की प्रदेशस्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष रमेश दूहन के नेतृत्व में हुई। इसमें कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर विचार किया गया। मीटिंग में फैसला लिया गया कि 20 से 22 अगस्त तक काले बिल्ले लगाकर रोष जताएंगे, जबकि 27 व 28 अगस्त को सुबह 8 से 10 बजे तक वर्क सस्पेंड रखा जाएगा।

Trending Videos

हरियाणा स्टेट लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की जिला सचिव किरण ने बताया कि बार-बार पत्राचार व मंत्री से चर्चा के बाद भी कर्मचारियों की मांग व समस्या का पांच साल से समाधान नहीं हो रहा है, इसलिए 20 से 22 अगस्त तक काले बिल्ले लगाकर रोष जताया जाएगा। 27 व 28 अगस्त को 2 घंटे वर्क सस्पेंड रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने फिर भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी।

कर्मचारियों की मांगें

पेशेंट केयर अलाउंस केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग के अनुसार और पीजीआई रोहतक (हरियाणा वित्त विभाग के अधिसूचना के तहत) दिया जाए, पीजीआई रोहतक, उत्तराखंड और केंद्रीय सरकार के नियमानुसार सेवा में आने की योग्यता बीएससी एमएलटी की जाए, स्वास्थ्य विभाग की अन्य केटेगरी जैसे एमपीएचडब्ल्यू और नर्सिंग ऑफिसर की तरह वर्दी भत्ता या वर्दी दी जाए, सरकारी कर्मियों को नई पेंशन व्यवस्था बंद करके पुरानी पेंशन व्यवस्था दी जाए, ठेका प्रथा बंद की जाए, सभी ठेका वाले कर्मियों को नियमित किया जाए, हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को समान काम सामान वेतन दिया जाए, स्वास्थ्य विभाग में प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल कार्य के अनुसार पद स्वीकृत किए जाए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 7वां वेतन आयोग लागू किया जाए, सैंपल लेने का समय निर्धारित किया जाए।


Jind News: लैब टेक्नीशियन 20 से 22 तक काले बिल्ले लगाकर जताएंगे रोष

रश्मि बंसल का कॉलम:  बोरियत पनपने दें, इससे भी आजादी महसूस होती है Politics & News

रश्मि बंसल का कॉलम: बोरियत पनपने दें, इससे भी आजादी महसूस होती है Politics & News

Fatehabad News: जिले को मिले 207 नए शिक्षक, दस्तावेज जांच के लिए पांच कमेटियां गठित  Latest Haryana News

Fatehabad News: जिले को मिले 207 नए शिक्षक, दस्तावेज जांच के लिए पांच कमेटियां गठित Latest Haryana News