[ad_1]
10जेएनडी05 : नरवाना रोड पर सड़क टूटने से बने गहरे गड्ढे। संवाद
जींद। बारिश होने पर पटियाला चौक से नरवाना रोड के बीच तालाब बन जाने वाली सड़क का निर्माण होने वाला है। इससे लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इस सड़क के निर्माण का कार्य रक्षाबंधन के बाद शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण पर 1 करोड़ 73 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लगभग दो किलोमीटर लंबी इस सड़क के बीच में जहां पानी भरता है वहां पर इसे कंकरीट की बनाई जाएगी। बाकी सड़क को तारकोल से तैयार किया जाएगा।
पटियाला चौक से थोड़ा आगे निकलते ही नरवाना बाईपास तक सड़क की हालत बहुत खराब है। इस सड़क में काफी गड्ढे बन चुके हैं। इसके अलावा जब बारिश होती है तो सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है, क्योंकि यह यहां पर बने मकानों से काफी नीची है। सड़क के दोनों तरफ भी पानी निकासी की कोई सुविधा नहीं है। जींद से जो वाहन पंजाब की तरफ जाते हैं, सभी इसी मार्ग से होकर जाते हैं। इसके अलावा इस सड़क से शिवपुरी कॉलोनी, शीतलपुरी कॉलोनी, सुंदर नगर के लोग भी आते-जाते हैं। प्रतिदिन यहां से 10 हजार से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में शहर की सबसे खराब सड़क फिलहाल इसी को बताया जाता है। बारिश होने पर इस सड़क पर भरा पानी कई-कई दिन तक नहीं निकलता है। यदि अच्छी बारिश हो जाय तो नगर परिषद को पानी निकालने के लिए पंप सेट भेजना पड़ता है। इसके अलावा यहां से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है।
चार साल से परेशान हो रहे लोग
नरवाना रोड पर वाहन ठीक करने वाले मिस्त्री की दुकानें हैं। इसके अलावा यहां काफी स्टील, लोहे तथा अन्य सामना की दुकानें हैं, जिन पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते हैं। बारिश होने पर जब पानी भरता है तो दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं आसपास की कॉलोनियों में आने-जाने वाले लोग भी परेशान रहते हैं। यह समस्या लोग पिछले चार साल से झेल रहे हैं।
पटियाला चौक से नरवाना रोड बाईपास तक सड़क का टेंडर हो चुका है । वर्क भी अलॉट कर दिया गया है। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए मजदूर फिलहाल नहीं मिल रहे हैं। रक्षाबंधन के तुरंत बाद इस सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। यह सड़क 7 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। -राजकुमार नैन, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
[ad_2]
Jind News: रक्षाबंधन के बाद बनेगी पटियाला चौक-नरवाना रोड की सड़क