in

Jind News: नहरी पानी को लेकर तनाव के बाद हुई पंचायत Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Tue, 13 Aug 2024 12:11 AM IST

Panchayat held after tension regarding canal water

Trending Videos



उचाना। गुरुकुल खेड़ा गांव के ग्रामीणों की सोमवार को गांव में पंचायत हुई। गांव के हर वर्ग से प्रमुख लोगों ने पंचायत में हिस्सा लिया। पंचायत में नहरी पानी चोरी को लेकर करसिंधु एवं गुरुकुल खेड़ा में चल रहे तनाव को लेकर विस्तार से चर्चा भी हुई। सर्वसम्मति से पंचायत में फैसला लिया गया कि कोई भी गुरुकुल खेड़ा का ग्रामीण नहरी पानी की चोरी के लिए रजबाहा में सूंडके (रबड़ की पाइप) लगाते हुए मिला तो 21 हजार रुपये का जुर्माना उस पर लगाया जाएगा। ये जुर्माना की राशि जो पंचायत में अपने-अपने परिवारों की जिम्मेदारी लेकर प्रमुख लोग गए है उसको देनी होगी। कमेटी का गठन किया गया। इसमें राजेंद्र, पप्पू, तेलू, रामकला, सूरजमल, विनोद, सूरजमल, फुलकुमार, रामफल सहित 11 सदस्यों को शामिल किया।

Trending Videos

सरपंच संदीप ने कहा कि नहरी पानी की चोरी न हो इसको लेकर गांव में पंचायत हुई। काफी देर तक चली पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जो भी ग्रामीण सूंडके (रबड़ की पाइप) लगा कर नहरी पानी की चोरी करता मिला उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। नहरी पानी चोरी करने वाले की जानकारी भी गांव के लोग प्रशासन को देंगे। नहरी पानी की चोरी पर जो कार्यवाही प्रशासन करेगा उसमें गांव के लोग प्रशासन का पूरा साथ देंगे। किसी के हिस्से का पानी चोरी करना अपराध है क्योंकि हर किसान के खेत में पानी की जरूरत होती है।

[ad_2]
Jind News: नहरी पानी को लेकर तनाव के बाद हुई पंचायत

Fatehabad News: डाकघर से 25 रुपये में खरीद सकेंगे तिरंगा, ऑनलाइन बुकिंग करने पर 24 घंटे में होगा उपलब्ध Latest Haryana News

Fatehabad News: 27.73 लाख रुपये से सेक्टरों में मरम्मत कार्य कराएगा एचएसवीपी Latest Haryana News