in

Jind News: तीन दिन पहले डूबे युवक का शव सुरबरा हेड पर मिला Latest Haryana News

Jind News: तीन दिन पहले डूबे युवक का शव सुरबरा हेड पर मिला  Latest Haryana News


सिरसा ब्रांच नहर के ढाकल हैड पर डूबे युवक का शव तीसरे दिन 12 किमी दूर सुरबरा हेड पर मिली। इसके बाद राहुल के शव को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की गई है। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर मेडिकल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Trending Videos

सोमवार दोपहर गांव ढाकल निवासी 22 वर्षीय राहुल घर से कोचिंग लेने के लिए नरवाना में सेंटर पर आया था। यहां से कोचिंग के बाद राहुल भाखड़ा ब्रांच नहर पर ढाकल हेड पर पहुंच गया। दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि पैर फिसलने के कारण राहुल नहर में डूब गया है। नहर में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली तो ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर दो दिन तक लगातार प्रयास किए। राहुल का कुछ पता नहीं चल पाया था। बुधवार को सुबह करीब 12 किमी दूर सुरबरा हेड पर लोगों ने शव को नहर में तैरते हुए देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां पर पहुंचे परिजनों ने राहुल के शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाए कि राहुल के पैर में जूते, जुराब और पर्स मिला है। उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है। सोमवार दोपहर को राहुल और उसके साथियों ने एक होटल में पार्टी की थी। राहुल का फोन भी रिसेट किया गया है। परिजनों ने कहा कि जब तक राहुल के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर मेडिकल भेजा है तथा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

परिजनों ने आरोप हैं कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर मेडिकल भेजा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी। – कुलदीप सिंह, प्रभारी, सदर थाना नरवाना


Jind News: तीन दिन पहले डूबे युवक का शव सुरबरा हेड पर मिला

रुद्राभिषेक समस्त कष्टों को दूर करता है : दास मोहित कौशिक  Latest Haryana News

रुद्राभिषेक समस्त कष्टों को दूर करता है : दास मोहित कौशिक Latest Haryana News

Rewari News: 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ  Latest Haryana News

Rewari News: 20 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का शुभारंभ Latest Haryana News