सिरसा ब्रांच नहर के ढाकल हैड पर डूबे युवक का शव तीसरे दिन 12 किमी दूर सुरबरा हेड पर मिली। इसके बाद राहुल के शव को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की गई है। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर मेडिकल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोमवार दोपहर गांव ढाकल निवासी 22 वर्षीय राहुल घर से कोचिंग लेने के लिए नरवाना में सेंटर पर आया था। यहां से कोचिंग के बाद राहुल भाखड़ा ब्रांच नहर पर ढाकल हेड पर पहुंच गया। दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि पैर फिसलने के कारण राहुल नहर में डूब गया है। नहर में सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली तो ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर दो दिन तक लगातार प्रयास किए। राहुल का कुछ पता नहीं चल पाया था। बुधवार को सुबह करीब 12 किमी दूर सुरबरा हेड पर लोगों ने शव को नहर में तैरते हुए देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां पर पहुंचे परिजनों ने राहुल के शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाए कि राहुल के पैर में जूते, जुराब और पर्स मिला है। उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है। सोमवार दोपहर को राहुल और उसके साथियों ने एक होटल में पार्टी की थी। राहुल का फोन भी रिसेट किया गया है। परिजनों ने कहा कि जब तक राहुल के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर मेडिकल भेजा है तथा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
परिजनों ने आरोप हैं कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई खानपुर मेडिकल भेजा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी। – कुलदीप सिंह, प्रभारी, सदर थाना नरवाना
Jind News: तीन दिन पहले डूबे युवक का शव सुरबरा हेड पर मिला