संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Fri, 23 Aug 2024 03:37 AM IST
22जेएनडी22: पुलिस गिरफ्त में बाइक चोरी करने का आरोपी। स्रोत पुलिस प्रशासन
जींद। उचाना तहसील कार्यालय से बाइक चोरी करने के आरोपी को उचाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहचान पंजाब के खनौरी के वार्ड नंबर नौ निवासी रवि के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 22 जून को थाना उचाना में नवजीत निवासी दुर्जनपुर ने शिकायत दी थी कि वह 21 जून को उचाना तहसील में ड्राइवर लाइसेंस लेने के लिए आया हुआ था। उसने अपनी बाइक तहसील कार्यालय उचाना के सामने बाहर लॉक लगाकर खड़ी किया था। जब वह लौटा तो बाइक नहीं मिली। इस मामले में उचाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने अब आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है।
Jind News: तहसील कार्यालय से बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार