संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 17 Aug 2024 02:46 AM IST
जींद। अर्बन एस्टेट में किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवती के पिता पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में अर्बन एस्टेट निवासी निर्मला ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2006 में सुनील के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी उनके साथ मारपीट करता था। आरोपी अपनी बेटी मनजीत को भी डराता और धमकाता था। 12 अगस्त को भी उसने डराया-धमकाया और मारपीट की। इससे आहत होकर उनकी बेटी ने 13 अगस्त को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने निर्मला की शिकायत पर उसके पति सुनील के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर लिया है।
Jind News: किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या