जींद। ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफा देने का झांसा देकर अज्ञात ने 5.33 लाख रुपये एक व्यक्ति से ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
उचाना क्षेत्र के गांव थुआ निवासी राजपाल ने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल को उसके नंबर को टेलीग्राम ट्रेडिंग विद करोल के नाम से ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसमें अलग-अलग इन्वेसमेंट के प्लान और प्रोफिट के बारे में स्क्रीनशॉट दिए हुए थे। उन्होंने क्लिक किया तो वह लिंक उन्हें व्हाट्सएप पर ले गया, जहां पर एक मोबाइल नंबर पर चैट हुई। उन्हें बताया गया कि फोरेक्स ट्रेडिंग कराकर मुनाफा कराते हैं। 24 अप्रैल को आरोपियों के दिए यूपीआई पर 56,338 रुपये और 25 अप्रैल को 27 हजार रुपये, 26 अप्रैल को 35,206,50 हजार रुपये, 14 हजार रुपये भेज दिए।
28 अप्रैल को उसके पास प्रोफिट के स्क्रीनशॉट भेजे। इसके बाद उसे और ज्यादा इन्वेस्ट करने के लिए कहा। फिर उसने 50 हजार, 30 हजार समेत कुल पांच लाख 36 हजार रुपये इन्वेस्ट कर दिए, लेकिन फिर उन्होंने रुपये वापस नहीं भेजे। उसे फिर धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ।
जांच अधिकारी एएसआई विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि ऐंठने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।