in

Jind News: एनएचएम और एड्स कंट्रोलकर्मी काम पर लौटे Latest Haryana News

Jind News: एनएचएम और एड्स कंट्रोलकर्मी काम पर लौटे  Latest Haryana News

[ad_1]

#

डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला से बातचीत करते काम पर लौटे एनएचएम कर्मी। संवाद

जींद। 22 दिन से हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारी हड़ताल को खत्म कर काम पर लौट आए हैं। इसके अलावा हरियाणा स्टेट एड्स कर्मचारियों ने भी अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने शनिवार को आम दिनों की तरह काम किया। हड़ातल समाप्त होने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली हैं। हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा था। एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लेबर रूम में डिलिवरी का कार्य, नर्सरी में नवजात शिशुओं की देखरेख का कार्य, केएमसी यूनिट, रेफरल, ट्रांसपोर्ट एंबुलेंस सुविधा न मिलना, जन्म-मृत्यु विभाग कार्य, मेंटल हेल्थ, एनएचएम कार्यालय, पीपी सेंटर, टीकाकरण समेत विभिन्न काम प्रभावित हो रहे थे।

Trending Videos

#

एनएचएम कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष गौरव सहगल ने बताया कि उनकी मांग थी कि एनएचएम कर्मचारियों को पक्का कर्मचारी घोषित किया जाए। सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, सर्विस रूल के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। कैशलैस मेडिकल सुविधा देने, एलटीसीए ग्रेजुएटी व एक्सग्रेशिया का लाभ दिया जाए। कर्मचारियों को सेवा के अनुसार ईएल, स्टडी लीव, ट्यूशन फीस का लाभ दिया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए। बांड प्रथा को समाप्त करने, एनएचएम कर्मियों को ट्रांसफर सुविधा देनेए वर्ष 2017 से 2024 तक कर्मियों द्वारा दी गई हड़ताल अवधि का वेतन जारी करने व सेवा अवधि में गणना की जाए।

एड्स कंट्रोल कर्मियों के जिला प्रधान संदीप श्योकंद ने कहा कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल कर्मचारी की मांग थी कि कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलॉज देने, अन्य राज्यों की तर्ज पर राज्य हिस्सा देने, पुरानी पड़ी फाइल (2017-18) की शर्तों को लागू करने आदि मांगों के बारे में एड्स राज्य संगठन ने समय-समय पर विभाग को अवगत करवा चुकी थी लेकिन विभाग और सरकार द्वारा कोई ठोस संतोषजनक कदम नही उठाया गया था। जिसके चलते वो हड़ताल पर चले गए थे।

सिविल सर्जन डाॅ. गोपाल गोयल ने बताया कि एनएचएम कर्मियों के साथ-साथ एड्स कंट्रोल कर्मी भी काम पर वापस लौट आए हैं। आमजन को स्वास्थ्य उपचार को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। स्वास्थ्य कार्य आम दिन की तरह किए गए हैं।

#

[ad_2]
Jind News: एनएचएम और एड्स कंट्रोलकर्मी काम पर लौटे

#
‘म्हारी छोरी खरा सोना सै’: फौलादी बिटिया विनेश को सिर आंखों पर बैठाया, पैतृक गांव में स्वागत के लिए उमडी भीड़  Latest Haryana News

‘म्हारी छोरी खरा सोना सै’: फौलादी बिटिया विनेश को सिर आंखों पर बैठाया, पैतृक गांव में स्वागत के लिए उमडी भीड़ Latest Haryana News

Bhiwani News: राज्य सूचना आयुक्त ने नगर परिषद पर लगाया 25 हजार का जुर्माना Latest Haryana News

Bhiwani News: राज्य सूचना आयुक्त ने नगर परिषद पर लगाया 25 हजार का जुर्माना Latest Haryana News