in

Jind News: अलेवा में 77 और नरवाना में 23 एमएम बारिश हुई Latest Haryana News

[ad_1]

जींद। जिले में शुक्रवार को बारिश तथा बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया। इससे किसानों के चेहरों में खुशी दिखाई दी। बारिश तथा बूंदाबांदी से फसलों को भी काफी फायदा पहुंचा है। अलेवा तथा नरवाना मे अच्छी बारिश दर्ज की गई। तापमान भी गिरावट आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आर्द्रता 81 प्रतिशत तथा हवा की गति 14 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। शुक्रवार को अलेवा में 77 एमएम, नरवाना में 23 एमएम, जींद तथा जुलाना में दो-दो एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बादल छाए रहने तथा बूंदाबांदी की संभावना है।

Trending Videos

मानसून सीजन में एक-दो बार को छोड़कर जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई। कहीं-कहीं बिखराव में जरूर बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिन का आगाज तेज धूप के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ मौसम उमस भरा हो गया। दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और आकाश में बादल छा गए। इसके साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि बूंदाबांदी ज्यादा देर तक जारी नहीं रही, लेकिन उमस से काफी हद तक राहत दिलाई। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना बना रहा।

फसलों के लिए फायदेमंद

इस बार मानसून सीजन में औसतन से कम बारिश हुई है, जिससे किसान परेशान है। हालांकि बूंदाबांदी से फसलों को फायदा तो पहुंच रहा है, लेकिन ट्यूबवेल का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों को अच्छी बारिश की दरकार है।

जिले में अब तक औसत से कम बारिश हुई है। आगे भी बारिश तथा बूंदाबांदी के आसार बने हैं। आकाश में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कही बिखराव में बारिश की संभावना है। -डॉ. राजेश, मौसम विशेषक्ष, पांडु पिंडारा, जींद।

[ad_2]
Jind News: अलेवा में 77 और नरवाना में 23 एमएम बारिश हुई

Jind News: अवैध पिस्तोल व कारतूस के साथ युवक काबू Latest Haryana News

Gurugram News: मकान में आग लगने से मारुति कर्मी की मौत Latest Haryana News