[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 12 Aug 2024 01:37 AM IST
11जेएनडी32 : पेड़ से टकराई कार। संवाद
सफीदों । सफीदों-जींद मार्ग पर गांव बुढ़ाखेड़ा के पास रविवार सुबह संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान हिसार निवासी 59 वर्षीय कुसुम के रूप मे हुई है। घायलों की पहचान डॉ. सुरेश (51), उनके बेटे अभिनव (22) व तुषार (20) के रूप में हुई है। सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज खानपुर रेफर कर दिया गया।
पानीपत निवासी डॉ. सुरेश कुमार रविवार को कार में सवार होकर अपनी बहन कुसुम को हिसार छोड़ने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सुबह सफीदों-जींद सड़क पर स्थित गांव बुढ़ाखेड़ा के पास पहुंचे तो उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। कार में सवार डाॅ. सुरेश, उनकी बहन कुसुम, सुरेश के बेटे तुषार व अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज खानपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
11जेएनडी32 : पेड़ से टकराई कार। संवाद
11जेएनडी32 : पेड़ से टकराई कार। संवाद
11जेएनडी32 : पेड़ से टकराई कार। संवाद
[ad_2]
Jind News: अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई, बहन की मौत, भाई और दो भतीजे घायल