{“_id”:”6799c6b9cd7febcc8c08d194″,”slug”:”jind-crsu-ruckus-at-night-in-mess-over-bad-food-allegations-of-indecent-behavior-with-professor-and-students-2025-01-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind CRSU: मैस में खराब भोजन को लेकर रात को हंगामा, विद्यार्थियों समेत प्रोफेसर के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सीआरएसयू की मैस प्रशासन व विद्यार्थियों के बीच विवाद – फोटो : संवाद
विस्तार
जींद सीआरएसयू की मैस में खराब भोजना को लेकर सीआरएसयू की मैस प्रशासन व विद्यार्थियों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि सुनवाई नहीं होने पर विद्यार्थी रात को ही रजिस्ट्रार आवास के बाहर बैठ गए। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
Trending Videos
विद्यार्थियों को समझाने के लिए प्रोफेसर जसबीर सूरा मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। इस दौरान विवाद और ज्यादा बढ़ गया। विद्यार्थियों व प्रोफेसर के बीच भी धक्का मुक्की हुई। इस पर प्रोफेसर ने पुसिल को मौके पर बुलाया। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी में ले गई। जहां पर विद्यार्थियों व प्रोफेसर ने पुलिस पर चौकी में बंद कर अभ्रद व्यवहार व प्रताड़ना के आरोप लगाए। इस पर छात्र नेता ने बताया कि पुलिस ने सुबह तीन बजे तक उसको चौकी में बैठाकर रखा। इस दौरान बयान लेने का बहाना बनाया। इसकी शिकायत एसपी को दी गई, ताकि आरोपी पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सके।
खाने की गुणवत्ता समेत अन्य समस्याओं को लेकर शुरू हुआ विवाद
हॉस्टल में एक नहीं अनेक समस्याओं को लेकर उन्होंने कई बार सीआरएसयू के प्रशासन से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर वह साेमवार रात को फिर से एकत्रित हुए थे। उन्होंने बताया कि खाने की गुणवत्ता सही नहीं है, शौचालयों में गंदगी रहती है। एक लिफ्ट भी लंबे समय से खराब है। इन समस्याओं को लेकर उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरना दिया था। इस दौरान पुलिस ने उनको पकड़कर प्रताड़ित किया और अभद्र व्यवहार किया।
तैयार की गई रिपोर्ट
हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता से शुरू हुए विवाद से लेकर पुलिस की कार्रवाई तक की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें विद्यार्थियों व एक प्रोफेसर ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं। पुलिस से भी जवाब मांग गया है कि बिना अनुमति के कैसे विश्वविद्यालय में घुसकर विद्यार्थियों को उठाया गया। इसकी जांच के लिए एसपी से भी स्टॉफ के सदस्य मिले। -प्रोफेसर लवलीन मोहन, रजिस्ट्रार सीआरएसयू।