in

Jind: 152D पर सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत, पिल्लूखेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर haryanacircle.com

Jind: 152D पर सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत, पिल्लूखेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने मारी कार को टक्कर  haryanacircle.com

[ad_1]


जींद अस्पताल
– फोटो : संवाद

विस्तार


जींद के 152डी के नेशनल हाईवे पर पिल्लूखेड़ा के पास खराब हुई गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान रेवाड़ी के गांव बेवल निवासी 38 वर्षीय विकास मेहरा के तौर पर हुई है जबकि घायल गुरुग्राम निवासी पीयूष है जो कि दोनों बैंक में मैनेजर के तौर पर कार्यरत्त थे। 

Trending Videos

तेलंगाना के जिला नरंगल की रूद्रा महादेवी कॉलोनी निवासी श्री कांत कोंडा ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एसबीआई रेवाड़ी में नौकरी करता है। विकास मेहरा, गुरुग्राम निवासी पीयूष, चरखी दादरी के वार्ड नंबर 21 निवासी अंकित भी रेवाड़ी की एसबीआई में बैंक मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। वीरवार को वह चारों गाड़ी में सवार होकर बैंक कर्मचारी नरेश के भतीजे की शादी में असंध के लिए चले थे। गाड़ी पीयूष चला रहा था।

जब वह जामनी टोल के पास पहुंचे तो गाड़ी में फाल्ट आ गया और वह रूक गई। फिर उन्होंने धक्का लगाकर गाड़ी को सडक़ किनारे लगा दी। फिर वह और अंकित पिल्लूखेड़ा से मिस्त्री को लाने के लिए चल पड़े। जब वह हाईवे से नीचे उतर रहे थे तो पीछे जोरदार आवाज आई। फिर उन्होंने ऊपर चढक़र देखा तो विकास और पीयूष नीचे पड़े थे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल जींद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी थी और फिर वाहन सहित फरार हो गया।

अधिकारी के अनुसार

पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -अनिल कुमार, एसआई, पुलिस थाना पिल्लूखेड़ा।

[ad_2]

रोहतक में मंत्री कृष्ण बेदी बोले:जत्थेबंदी पंजाब में आंदोलन करें; हरियाणा का किसान संतुष्ट, MSP पर बिक रही फसल  Latest Haryana News

रोहतक में मंत्री कृष्ण बेदी बोले:जत्थेबंदी पंजाब में आंदोलन करें; हरियाणा का किसान संतुष्ट, MSP पर बिक रही फसल Latest Haryana News

Hisar News: जलापूर्ति के लिए पाइप का परीक्षण करने पश्चिम बंगाल जाएगी तीन सदस्यीय टीम  Latest Haryana News

Hisar News: जलापूर्ति के लिए पाइप का परीक्षण करने पश्चिम बंगाल जाएगी तीन सदस्यीय टीम Latest Haryana News