in

Jind: होटल में चलाया जा रहा था अनैतिक धंधा, तीन महिलाओं समेत चार पर केस haryanacircle.com

Jind: होटल में चलाया जा रहा था अनैतिक धंधा, तीन महिलाओं समेत चार पर केस  haryanacircle.com

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरियाणा के नरवाना में हिसार रोड पर एक होटल एवं रेस्टोरेंट में कथित तौर पर होटल संचालक द्वारा अनैतिक कार्य करवाने की सूचना पर शहर थाना पुलिस ने छापा डालकर होटल संचालक तीन महिला व एक लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पर एक होटल में होटल संचालक नरवाना व उनका पार्टनर गांव धरौदी वासी अनैतिक धंधा करवाते हैं। इस पर पुलिस द्वारा एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर होटल में जाकर बातचीत करके रुपये देकर सौदा तय किया। इसके बाद होटल से बाहर आकर रेड की गई।

पुलिस टीम ने होटल में पहुंचकर काउंटर पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ। इसके बाद होटल में बने कमरों की तलाशी ली तो एक कमरे में एक लड़का व लड़की आपत्तिजनक हालत में मिले। आरोपियों की पहचान लड़की कैथल व लड़का डुमरखा कलां निवासी मिला। दूसरे कमरे की तालाशी ली तो दो महिलाएं बैठी मिलीं। इनमें एक महिला बिहार व दूसरी महिला महाराष्ट्र से थी। शहर थाना पुलिस द्वारा होटल संचालकों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

ग्राहकों को लुभाने के लिए करती थी अश्लील इशारे

पकड़ी गई महिलाएं ग्राहकों को लुभाने के लिए खिड़कियों से अश्लील इशारे भी करती थीं। इसमें पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पार्टनर के साथ वेश्यावृत्ति के कार्य में हिस्सेदार हैं।

हिसार रोड पर एक होटल में अनैतिक धंधा करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने होटल पर रेड की और मौके पर मौजूद मिले होटल संचालक, तीन महिलाएं व एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया। इस होटल का एक हिस्सेदार फरार मिला। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। -कुलदीप सिंह, एसएचओ, शहर थाना नरवाना।

[ad_2]

Sirsa News: पिता-पुत्र ने की स्कूल बस पर फायरिंग, एक छात्र सहित 4 लोगों को लगी गोली Latest Haryana News

Sirsa News: पिता-पुत्र ने की स्कूल बस पर फायरिंग, एक छात्र सहित 4 लोगों को लगी गोली Latest Haryana News

Sirsa News: जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शानदार आगाज, 15 स्पर्धाओं में 300 से से ज्यादा युवाओं ने दिखाया जलवा Latest Haryana News

Sirsa News: जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शानदार आगाज, 15 स्पर्धाओं में 300 से से ज्यादा युवाओं ने दिखाया जलवा Latest Haryana News